Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 :- भारतीय सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा विद्यार्थियों के लिए 3000 पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवारों की भर्ती होने वाली है यह अप्रेंटिसशिप होने वाली है यानी इस अप्रेंटिसशिप में विद्यार्थियों को स्टाइपेंड देने की घोषणा ऑफिशल नोटिफिकेशन में की गई है।
अप्रेंटिसशिप सरकार के द्वारा हर सरकारी दफ्तर में निकल जाती है ,यह सरकार की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद कुछ विद्यार्थियों को कुछ समय के बाद permanent जॉब दिया जाता है जैसे ही उनके पास वैकेंसी होती है वैसे ही वह उन्हें उनकी परीक्षा और क्राइटेरिया कंप्लीट करने के बाद सरकारी दफ्तर में काम के लिए रख लेते हैं ।
इस अप्रेंटिसशिप के लिए कुछ Eligiblity criteria भी दिए गए हैं और उसके साथ Education Qualification भी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होने वाली है, इसकी सारी जानकारी हम इस लेख में देने वाले है, इसलिए इस लेख को धयान से पढ़े और उसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े और इस नौकरी के लिए आवेदन करे
इस अप्रेंटिसशिप मे आवेदन करने के लिए सरकार ने ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की सूचना दी है । इस पद पर आवेदन करने की लिंक भी हमने इस आर्टिकल में दी है वहां जाकर आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते हो, लिंक निचे दी गई है।
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अलग-अलग ब्रांचो के लिए कुल 3000 पदों की अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकाली गई है।
Post Name Vacancy
Apprentices 3000 Post
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Educational Qualification
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की भर्ती के लिए विद्यार्थियों को ग्रेजुएट पास होनी चाहिए वह भी कोई भी गवर्नमेंट मान्य यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए और यह ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट 31 मार्च 2020 तक का होना चाहिए।
Educational Qualification
Graduate degree in any Subject from a recognized University or any
equivalent qualifications recognized as such by the Central Government.
Candidates should have completed & have passing certificate for their
graduation after 31.03.2020.
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Age Limit as on
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की आयु 20 से 28 साल तक होनी चाहिए और आवेदन करने वाला ओबीसी कैटिगरी का होने पर उसे 3 साल की छूट दी गई है
Application Fee
इसमें आवेदन शुल्क OBC or General catagory के लिए ₹800 रहने वाली हैं और उसी के साथ ही SC/ST के लिए यह ₹600 होने वाले हैं, आवेदन शुल्क Online तरीके से भरना पड़ेगा
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Salary
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इस अप्रेंटिसशिप में विद्यार्थियों को 15000 हर महीने की स्टाइपेंड देने की घोषणा की है अपने ऑफिशल नोटिफिकेशन में ।
Rural/Semi-Urban branches Rs 15,000/-
Urban branches Rs 15,000/-
Metro branches Rs 15,000/-
Last Date of Online Application: 06 March 2024
Date of Online Examination: 10 March 2024