SAIL Latest Recruitment 2024
भारत सरकार के स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कंपनी के अंतर्गत सरकार के द्वारा Trainee इंजीनियरों की बहाली आ गई है ,इसमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(SAIL) के द्वारा 316 पदों की बहाली निकाली गई है , जिसके अंतर्गत मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , मेट्रोलॉजी , इंस्ट्रूमेंटेशन , सिविल , केमिकल अन्य विभागों के विद्यार्थियों की बहाली होने वाली है|
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(SAIL) के इस भर्ती में पहले विद्यार्थियों को 2 साल के लिए ट्रेनिंग करना पड़ेगा और उसके बाद ही विद्यार्थियों को परमानेंट सरकारी नौकरी मिलेगी । परंतु विद्यार्थियों के लिए यह एक सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है| इस पद पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क ओबीसी और जनरल ( General and OBC) के लिए ₹500 है और SC/ST के लिए ₹200 रखा गया है।
इस बहाली का लोकेशन पूरा भारत (All India) होने वाला है , इसका मतलब आपको भारत में किसी (Any State) भी जगह पर काम करने के लिए जाना पड़ सकता है।
जो भी लोग स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(SAIL) के इस बहाली में आवेदन करना चाहते है वह इस Article को ध्यान से पढ़े और उसके बाद ही इस बहाली के लिए आवेदन करें। यह लेख आपके आवेदन करने के लिए और Apply Application start datr,Last date for apply,Fee for apply , अन्य सारी चीजों की जानकारी इस लेख में हमारे द्वारा दी गई है। यह इनफॉरमेशन हमने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया SAIL के ऑफिशल नोटिफिकेशन द्वारा ली है। जो भी विद्यार्थी आवेदन करना चाहते है वह एक बार इसे उनके वेबसाइट पर जाकर चेक करें और उसके बाद ही आवेदन करें |
SAIL Latest Recruitment 2024 : Vacancy Details
SAIL Recruitment 2024 :– स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा Total 314 पदों पर बहाली निकली हुई है उसमें से मेट्रोलॉजी इस विभाग के लिए 57 इलेक्ट्रिकल के लिए 64 मैकेनिक के 70 इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 17 सिविल के लिए 22 केमिकल के लिए 18 सेरेमिक के लिए 6 इलेक्ट्रॉन इसके लिए 8 कंप्यूटर आईटी के लिए 20 और ड्राफ्टमैन आईएसपी ।इस पद के लिए दो जगह की पदों की रिक्ति ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताई गई है और हर वर्ग यानी एससी एसटी जनरल और ओबीसी के लिए यह जगह कम ज्यादा हो सकती है ,इसके लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़े |
Post As per Branch Vacancy
OCTT-METALLURGY 57
OCTT-ELECTRICAL 64
OCTT-MECHANICAL 70
OCTT-INSTRUMENTATION 17
OCTT-CIVIL 22
OCTT-CHEMICAL 18
OCTT-CERAMIC 6
OCTT-ELECTRONICS 8
OCTT-COMPUTER/IT 20
OCTT-DRAUGHTSMAN ISP 2
SAIL Latest Recruitment 2024 : Educational qualifications
SAIL latest Recruitment 2024 :- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दसवीं पास और उसी के साथ ही डिप्लोमा पास किया होना चाहिए ,परंतु यह डिप्लोमा हर पद के लिए अलग-अलग हो सकता है वह जगह के अनुसार रहेगा इसलिए आवेदन करने वाले इसे एक बार देखे और उसके बाद ही आवेदन करें
SAIL Latest Recruitment 2024 : Age Limit
Age as on 18/03/2024
OCT (Trainee) (Metallurgy) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Electrical) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Mechanical) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Instrumentation) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Civil) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Chemical) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Ceramic) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Electronics) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Computer/IT) From 18 to 28 years
OCT (Trainee) (Draughtsman) From 18 to 28 years
SAIL Latest Recruitment 2024 : Application Fee
इस बहाली के लिए फीस (General/OBC) के लिए ₹500 रखा गया है और एससी एसटी के लिए शुल्क ₹200 रखा गया है । इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं और यह आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है।
Fee: General/OBC/EWS: ₹500/- [SC/ST/PWD/ExSM: ₹200/-]
इस बहाली के लिए आवेदन करने की तारीख 26 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च 2024 है और उसके साथ ही आवेदन शुल्क भरने की भी अंतिम तारीख 18 मार्च ही है।
SAIL Latest Recruitment 2024 : Selection Process
इस बहाली के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो विभाग में होने वाली है ,इसमें से पहले विभाग में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होने वाली है इसमें 100 Question आने वाले हैं इसमें 50 Question अपने कोड डोमेन पर होने वाले हैं और 50 प्रश्न Aptitude पर होने वाले हैं ,यह टेस्ट हिंदी इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगी,
जो विद्यार्थी पहले डीबीटी पास होंगे उनके लिए स्किल टेस्ट रहने वाली है ,यह स्किल टेस्ट ऑफलाइन होने वाली हैं वह किस कंपनी के किसी भी प्लान पर होगी तो इसके लिए विद्यार्थियों को उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह एग्जाम देनी होगी।
SAIL Latest Recruitment 2024 : PHYSICAL STANDARD
इसके बहाली के लिए गवर्नमेंट के द्वारा फिजिकल स्टैंडर्ड रखा गया है जिसके लिए Male की Height 155 सेंटीमीटर और Female की 143 सेंटीमीटर होनी चाहिए और Male का Weight कम से कम 45 और Female का 35 होना चाहिए और Chest 75 सेंटीमीटर से 79 कम होनी चाहिए ।